If tutorials available on this website are helpful for you, please whitelist this website in your ad blocker😭 or Donate to help us ❤️ pay for the web hosting to keep the website running.
Signal एक electro magnatic या lite wave होता है। जिसका use किसी एक device से दूसरे device में data transmit करने के लिए किया जाता है। यह दो तरह का होता है -
Analog Signal
Digital Signal
●●●
Analog का मतलब , लगातार चलने वाला data या signal (continuous wave) है। यह एक तरह का ऐसा signal है, जिसकी value time के respect में change होती रहती है , और इसकी value define किये गए range के अंदर होता है। इस प्रकार के signal का use करके data को काफी दूरी तक transmit करने के लिए किया जाता है। Analog Signal के Frequency को Hertz या cycle per second (CPS) में calculate किया जा सकता है।
यह Continuous चलता है।
इस प्रकार के signal का main advantage यह है कि इसमें data को define करने की कोई limit नहीं होती।
इस signal की processing easy होती है।
Digital Signal की तुलना में Analog Signal का घनत्व (Density) अधिक होता है।
यह सस्ता और portable है।
जैसे हमारे द्वारा या किसी music / video music द्वारा निकाली गयी आवाज लगातार चलने वाली लहर की तरह होती है। इसीलिए Analog, Real World से related होती हैं।
तो हम कह सकते हैं कि , यह sound का एक प्राकृतिक रूप है।
Analog sound को synchronize करना काफी मुश्किल है।
Analog Signal में data Corrupt हो सकता है।
Analog Signal का main disadvantage यह है कि इसमें आवाज होती है। और बहुत दूर तक data transmit करने पर अनावश्यक disturbance होता है।
Analog तार की लागत अधिक होती है, और यह easily portable नहीं है।
Audio Signals : Sound Waves
Video Signals : Television
Telecommunications : Telephone Lines
Sensors & Instrumentation : Temperature Sensors , Pressure Sensors
Control System : Automobiles
Electric Power System : Power Grid
Radio Frequency (RF) Signals : Radio Broadcasting
●●●
Digital signal भी Analog signal की तरह ही information को transmit करने के लिए use किया जाता है , लेकिन यह Analog signal से अलग होता है। Digital signal , Binary Form (1 , 0) में data को transmit करता है। यानी Digital signal Bits (1 , 0) के रूप में information को represent करता है।
Normally इसमें किसी discrete value (निरंतर मान) का use किया जाता है , और value एक limit (1 - 0 or 0 - 1) के अंदर होती है। यह Computer तकनीक में बहुत ही reliable होता है , इसलिए इसका use data transmission में भी किया जाता है। Digital signal में Analog signal की तुलना में अधिक bandwidth क्षमता की जरूरत होती है। लगभग सभी तरह के Computers के द्वारा Digital signals का use किया जाता है।
चूंकि यह data को digitally transmit करता है इसलिए data processing काफी fast होती है।
Analog signals की तुलना में यह अधिक data transmission करने की सुविधा देता है।
Digital data को easily compressed किया जा सकता है।
Digitally किसी भी information को encrypt किया जा सकता है। इसलिए यह secured भी है।
Network में data को transfer करना easy है।
Digital signal में बहुत अधिक bandwidth की जरूरत होती है।
Digital Audio : Compact Discs (CDs) & MP3s
Digital Video : DVDs, Blu-rays, and Online Streaming
Telecommunication : Internet and Cellular Networks
Computer & Data Storage : Computers and Hard Drives
Digital Cameras : Photos and Videos from Cameras
Digital Displays : LEDs, LCDs, and OLEDs
Digital Sensors : Digital Thermometers, Accelerometers, Gyroscopes
GPS System : Navigation Devices
Digital Currency : Cryptocurrencies
Loading ...