Back end developer roadmap : how to became back end developer ? back end development kya hai?
Web Page Kya Hai, Elements of web page in Hindi
Web Performance In Hindi : Website Performance Kya Hai?
Linux Create And Remove Directory
Function object in JavaScript In Hindi | JS Function object
Laravel Generate PDF Example | Download And Generate PDF In Laravel In Hindi
If tutorials available on this website are helpful for you, please whitelist this website in your ad blocker😭 or Donate to help us ❤️ pay for the web hosting to keep the website running.
Image on pixabay
hello दोस्तों , आप ने कभी web developer या web development के बारे में सुना है और आप नहीं जानते हैं कि actually में ये है क्या या कैसे web developer बना जाए। तो फिकर not ये Article पढ़ने के बाद web development के बारे में आप clear और confident होंगे।
आगे बढ़ने से पहले ये समझ लेते हैं कि web development क्या है।
जैसा कि इसका name से ही आप समझ सकते हैं कि web यानि Internet (Browser) से related ही कोई चीज़ है।
web development का मतलब उन सभी सभी technologies से हैं जिन्हे हम web / browser के लिए develop करते हैं जिन्हे हम सिर्फ internet और एक browser की help से कभी भी और कहीं से access कर सकते हैं।
जैसे websites like learnhindituts.com, facebook.com , flipkart.com ये सभी web development में ही आती हैं। websites का type type अलग हो सकता है जैसे e-commerce websites (amazon , flipkart) , social websites (facebook / instagram) etc .
web / browser के through access होने वाले सभी applications को web Applications कहते। ध्यान रहे web Applications से Mobile / Desktop Applications अलग होते हैं और उनमे use होने वाली technologies भी अलग होती हैं। क्योंकि Mobile / Desktop Applications use करने के लिए आपको पहले install करना पड़ेगा। जबकि web Applications को आप सिर्फ किसी browser की help से access कर सकते हैं।
web development करने वाले logon को ही web developer बोलते हैं। उम्मीद है , शायद अब आपको web development के बारे में थोड़ा समझ आया होगा।
तो किसी भी तरह की applications (web और app) development में mainly दो तरह की technologies use की जाती हैं -
Front End Technologies
Back End Technologies
Image on pixabay
Front end का simply मतलब web applications के layouts से होता है जो end user को दिखेगा। जैसे कि अभी आप learnhidnituts.com पर जो भी देख रहे हैं like font color , image , background color etc ये सब Front end ही है।
Front end में हम ये decide करते हैं कि end user (Customers) को application कैसा दिखेगा इसीलिए आपने देखा होगा कि अलग अलग websites को layout अलग अलग होता है।
web applications में Front end बनाने के लिए Front end technologies का use किया जाता है।
web applications में अलग अलग तरह के Front end (layouts) बनांने के लिए अलग अलग front end technologies use होती हैं। web applications में use होने वाली कुछ important Front end technologies नीचे दी गयी है।
React JS
Angular
Vue JS
तो अगर आप creative हैं , आपको animations बनाना अच्छा लगता है तो आप ऊपर दी गयी technologies सीखकर front end web developer बन सकते हैं। हालाँकि इसका Pay Scale / Salary back end से थोड़ा कम होता है।
Back end का simply मतलब web applications के server से होता है जिससे आप user data को database की help से manage कर सकें। जैसे कि अभी आप learnhidnituts.com पर जो भी देख रहे हैं जैसे article content , blogs और course tutorials ये सभी किसी न किसी Back end technology का use करके आपको दिखाया गया है।
Back end (Server side) technologies से आप front end को database का use करके dynamic बनाते हो। Dynamic का मतलब है आप data को need के according application पर दिखाए जाने वाले data / content को manage करते हैं।
Dynamic को आप ऐसे समझिये कि , अभी जो ये article पढ़ रहे हैं , ऐसे कई articles मौजूद हैं इस website पर मौजूद हैं तो क्या front end technologies का use करके इतने सारे pages बनेगे ? नहीं page सिर्फ एक ही है बस data / content अलग अलग है। इसी dynamic data को manage करने के लिए back end technologies का use किया जाता है।
अब , आपके web application और need के according कई सारी back end technologies available हैं , कुछ back end technologies नीचे दी गयी है।
तो अगर आप logical हैं , आपको logic लगाना और calculation करना अच्छा लगता है तो आप ऊपर दी गयी back end technologies सीखकर back end web developer बन सकते हैं।
और अगर आपको front end और back end दोनों पसंद है तो आप front end और back end technologies सीखकर Full Stack web developer भी बन सकते हैं। और इसका Pay Scale / Salary सबसे ज्यादा होती है because आप अकेले किसी project को handle कर सकते हैं।
I Hope, ये Article पढ़ने के बाद आपको web developer बनने के सफर में थोड़ी clarity आयी होगी।
Loading ...
Hi ! I'm Rahul Kumar Rajput founder of learnhindituts.com. I'm a software developer having more than 4 years of experience. I love to talk about programming as well as writing technical tutorials and blogs that can help to others. I'm here to help you navigate the coding cosmos and turn your ideas into reality, keep coding, keep learning :)
Get connected with me. :) LinkedIn Twitter Instagram Facebook