Computer Basic Knowledge in Hindi

Computer Basic Knowledge

Image could not load

Computer Image by Alejandro Escamilla on Unsplash

Computer पर कोई भी work करने से पहले यह बहुत हीआवश्यक है कि हम उसके theoretical side के बारे में भी कुछ जानकारी कर लें , जैसे कि Computer क्या है, उसकी विशेषताएँ क्या हैं और वह किस तरह से काम करता है, आदि।

What is computer ? कम्प्यूटर क्या है?

Computer एक electronic machine है, जो enter किये गए Input पर दिए गए instructions / Program के अनुसार Process करके result/ output देता है। चूँकि यह एक machine है, इसलिए स्वतंत्र रूप से कार्य न करके विशेष रूप से दिए गए instructions के according ही काम करता है। यह एक complex technique पर आधारित machine है, जो नीचे दिए गए simple सिद्धांत पर काम करती है -

Input (दिए गए निर्देश) → Process (प्रक्रिया) → Output (रिजल्ट)

Computer Features (कंप्यूटर की विशेषताएँ)

Computer की कुछ मुख्य विशेषताएँ नीचे दी गयी हैं :

  1. Speed

  2. Accuracy

  3. Economy

  4. Reliability

  5. Storage & Retrieval

  6. Repeated Processing Capacity

Types of Computers (कंप्यूटरों के प्रकार)

technically , computers दो प्रकार के होते हैं :

1. Analog Computers

ये ऐसे computers हैं जो physical results के continuous (लगातार) processing के लिए design किये जाते हैं, जो standard perimeters पर based result देते हैं और हर result के लिए instructions में कुछ changes किये जाते हैं। इन computers को आप power houses में देख सकते हैं जहाँ ये temperature को control करने में , voltage और current readings के लिए use किये जाते हैं।

2. Digital Computers

ऐसे computers 0 , 1 पर based digital तकनीक का use करते हैं। Mostly computers इसी technology पर work करते हैं , क्योंकि other techniques के comparison में इस technique (0 , 1) में आपको faster rate पर accurate results मिलते हैं।

0 , 1 को Computer language में Binary Language कहते हैं और इसमें 2 digits ही होते हैं।

Computer Parts

Computers system को आप 2 भाग नेब divide कर सकते हैं -

  • Software

  • Hardware

Computer Hardware

Hardware में Computers के वो सभी parts होते हैं, जो दिखाई देते हैं या जिन्हें हम स्पर्श कर सकते हैं, जैसे- Mouse, keyboard , electronic circuit , screen , monitor आदि।

Computer hardware में निम्नलिखित महत्वपूर्ण devices शामिल हैं -

  1. Input Devices

  2. Processing Units

  3. Output Devices

  4. Storage Devices

Computer Input Devices

ये वे devices हैं, जिनके द्वारा computer को Instructions (निर्देश) दिए जाते हैं जैसे कि उसे क्या काम करना है। इसमें निम्नलिखित devices शामिल हैं -

  1. Keyboards

  2. mouse

  3. joy-stick

  4. Scanner

  5. Mice

  6. Camera

Processing Unit

Arithmetic Logical Unit (ALU) और Control Unit (CU) से मिलकर Central Processing Unit (CPU) बनती है। Central Processing Unit , User द्वारा दिए गए input को process करती है और उसके according result show करती है।

Computer Output Devices

आमतौर पर use किए जाने वाले output devices निम्नलिखित हैं -

  1. Monitor / Display

  2. Printer

  3. Speaker

Secondary Storage Devices

floppy disk, hard disk, Compact disk और Pen drive इत्यादि secondary devices की category में आते हैं।

Software

देखा जाए तो Software एक या एक एक से अधिक programs का collections है जिसमे हम अपनी need के according computer के लिए instructions लिखते हैं। Program में लिखे गए instructions के according ही hardware काम करता है , बिना किसी software के hardware किसी काम का नहीं रहता है। जैसे mouse से screen पर दिखाए गए text को select कर सकते हैं।

Computers के programs को किसी न किसी language में लिखा जाता है जिम्हे programming language कहते हैं। जैसे Java, Python, PHP, JavaScript , C, C++ कुछ popular programming languages हैं।

Types Of Software

software मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं -

1. System Software : यह software computer को active करता है तथा computer के सभी resources (memory , CPU , storage ) को manage और control करता है। सभी operating systems जैसे DOS, Windows, Linux, Unix आदि इसी category में आते हैं। operating systems , different - different programs और hardware के बीच internal processes को bind करते हैं।

इसकी तुलना चौराहे पर तैनात "Traffic police के सिपाही से की जा सकती है, जो सभी दिशाओं से आने वाले vehicles को नियमानुसार चलने की अनुमति देता है। operating systems के माध्यम से ही user और computer के बीच relation बनता है।

2. Application Software : Computer user इस type के software को directly use करता है। Application software , कई programs के set होते हैं जो किसी specific tasks को perform करते हैं जैसे Microsoft Word, Word Star, FoxPro etc. सभी application software के ही examples हैं।

3. Utility Softwares : ये वो Software होते हैं जिनका use other software की quality measure करने के , viruses को remove करने के लिए किया जाता है। Anti virus, PC tools आदि सभी utility software ही हैं।

Important
  • कंप्यूटर के जनक – Charles Babbage

  • आधुनिक कंप्यूटर के जनक – Alan Turing

  • Basic Architecture : John von Neumann (1947-49)

  • First Programmer : Ada Lovelace (1880)

  • First Electronic Computer : ENIAC (1946) - John Mauchly और J. Presper Eckert

आशा है कि Computer के basic knowledge पर based यह article आपको पसंद आया होगा।

Recent Blogs

Loading ...

Rahul Kumar

Rahul Kumar

Hi ! I'm Rahul Kumar Rajput founder of learnhindituts.com. I'm a software developer having more than 4 years of experience. I love to talk about programming as well as writing technical tutorials and blogs that can help to others. I'm here to help you navigate the coding cosmos and turn your ideas into reality, keep coding, keep learning :)

Get connected with me. :) LinkedIn Twitter Instagram Facebook