If tutorials available on this website are helpful for you, please whitelist this website in your ad blocker😭 or Donate to help us ❤️ pay for the web hosting to keep the website running.
hello दोस्तों , आपने कभी न कभी back end development या back end developer के बारे में जरूर सुना होगा , लेकिन आप नहीं जानते हैं कि actually में ये है क्या या कैसे एक अच्छा back end developer बना जाए। तो फिकर not ये Article पढ़ने के बाद back end development के बारे में clear और confident होंगे।
आगे बढ़ने से पहले ये समझ लेते हैं कि back end development होता क्या है ।
तो किसी भी तरह की applications (web और app) development में mainly दो तरह की technologies use की जाती हैं -
Front End Technologies
Back End Technologies
इस article में हम Back End के बारे में बात करेंगे ।
Back end का simply मतलब web applications के server से होता है जिससे आप user data को database की help से manage कर सकें। जैसे कि अभी आप learnhidnituts.com पर जो भी देख रहे हैं जैसे article content , blogs और course tutorials ये सभी किसी न किसी Back end technology का use करके आपको दिखाया गया है।
Back end (Server side) technologies से आप front end को database का use करके dynamic बनाते हो। Dynamic का मतलब है आप data को need के according application पर दिखाए जाने वाले data / content को manage करते हैं।
Dynamic को आप ऐसे समझिये कि , अभी जो ये article पढ़ रहे हैं , ऐसे कई articles मौजूद हैं इस website पर मौजूद हैं तो क्या front end technologies का use करके इतने सारे pages बनेगे ? नहीं page सिर्फ एक ही है बस data / content अलग अलग है। इसी dynamic data को manage करने के लिए back end technologies का use किया जाता है।
अब आपके Application और need के according कई सारी back end technologies available हैं , कुछ back end technologies नीचे दी गयी है।
ASP .NET
Rust
Ruby
Solidity
Go
kotlin
ये कुछ main back end technologies थी , हालाँकि इनमे से Python , Java का use Machine Learning और AI में भी बहुत ज्यादा use किया है।
Loading ...