If tutorials available on this website are helpful for you, please whitelist this website in your ad blocker😭 or Donate to help us ❤️ pay for the web hosting to keep the website running.
बैसे तो PHP लगभग 20 Database को support करती है , लेकिन इस topic में MySQL Database का use करेंगे।
MySQL एक RDBMS (Relational Database System) है जो कि fast , reliable , flexible and use करने में बहुत ही आसान है, हालाँकि यह structured query language (SQL) पर based है। और SQL एक standard language है जिसका use database से data fetch करने के लिए किया जाता है।
MySQL records को Tables & rows में contain करता है। attribute से मिलकर एक row बनती है जिसे Entity भी कहते है , और Rows से मिलकर एक Table बनती है , और Tables से मिलकर Database बनता है। तो हम कह सकते हैं -
I Hope अब आप MySQL के बारे में clear हो गए होंगे।
PHP सीखने के लिए अगर आपने XAMPP / WAMPP / LAMPP install नहीं किया है तो अपने system के according official website https://www.apachefriends.org से install कर लें । इसके लिए आप हमारा tutorial भी follow कर सकते हैं -- XAMPP Installation On Window .
Baise तो XAMPP / WAMPP / LAMPP के साथ ही MySQL Database आता है , जिसे आप local server को start करने के बाद localhost/phpmyadmin/ से access कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपने Particularly MySQL practice करना चाहते हैं तो , आप Official website http://www.mysql.com से free में download कर सकते हैं।