If tutorials available on this website are helpful for you, please whitelist this website in your ad blocker😭 or Donate to help us ❤️ pay for the web hosting to keep the website running.
Free & Open Source : PHP free और open source है , मतलब आपको कोई Pay नहीं करना पड़ेगा आप आसानी से install और use कर सकते है |
Object Oriented : PHP , Object oriented programming language भी है , यानि आप PHP में Classes , Methods , members डिफाइन कर सकते हैं। Object-oriented programming एक approach है , जहा आप classes और Objects use करते हैं ,जैसे की आप JAVA या C++ में करते है।
Cross Platform : PHP को आप किसी भी Operating System पर रन कर सकते है। चाहे बो Linux , Window , Unix किसी भी तरह के Operating System पर run कर सकते है।
Performance : PHP की runtime performance बहुत अच्छी है , interpreted language होने की बजह से PHP Code Line BY Line execute होते है. हमें इसे compile जरूरत नहीं होती जैसा की C , JAVA में करते हैं।
Easy To Use : PHP use करने के लिए बहुत ही easy language है , अगर आप थोड़ा सा भी C या जावा language के बारे में जानते हैं तो आप बहुत आसानी से इसे सीख सकते है ।
Powerful Library Support : PHP के लिए functional library को आप आसानी से उसे कर सकते है और ये आसीन से आपको GitHub से आसानी से integrate कर सकते है , जैसे PDF , Excel etc . आप आसानी से integrate कर सकते हैं ।
Security : हालाँकि PHP Open Source है , इसलिए hackers आसानी से इसका source code देख सकते है ।
Not suitable for large APP : PHP में बहुत ही जयादा large application को मेन्टेन कर पाना बहुत ही मुश्किल है।