प्रसिद्ध मुहावरे और कहावतें हिंदी में | Famous Muhaware In Hindi | Hindi Muhaware Part 1

Other Blogs

Blogs ❯❯ Other

Image could not load

मुहावरे क्या है ?

मुहावरा शब्दों का ऐसा समूह होता है जिसका शाब्दिक अर्थ (literal meaning) अलग होता है, लेकिन लाक्षणिक अर्थ (figurative meaning) कुछ और होता है। इनका अर्थ सीधे शब्दों के अर्थों को जोड़कर नहीं निकाला जा सकता, बल्कि पूरे वाक्यांश के प्रयोग से समझा जाता है।

मुहावरों का हिंदी भाषा में बहुत महत्व है। इनका प्रयोग करके आप अपनी बात को प्रभावी ढंग से और अधिक रोचक बना सकते हैं।

प्रसिद्ध मुहावरे

1. अँधे की लाठी अवगुणों की धूल। 

अर्थ : यह मुहावरा उस व्यक्ति के बारे में कहता है जो दूसरों के दोषों को देखने की क्षमता नहीं रखता है , लेकिन अपने खुद के दोषों से अनजान रहता है। इसका अर्थ होता है कि एक अँधा व्यक्ति दूसरों की गलतियों को देखने में असमर्थ होता है लेकिन उसके अपने गलतियों को वह नहीं समझता है।

2. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना

अर्थ : अपने गुनाहों को छिपाना या सफाई देना

3. अँधे की लाठी और बेहर की बांस

अर्थ : दो अपार्थी(indigent) या अयोग्य(ineligible) व्यक्तियों के बीच में सद्भावना का अभाव

4. जब जागो तब सवेरा

अर्थ : अच्छा काम करने के लिए किसी अच्छे समय का इंतजार नहीं करते , वो जब हो जाये वही अच्छा समय है।

5. अंगूठा दिखाना

अर्थ : जरूरत पड़ने पर सहायता(help) न करना या वचन देकर बाद में मुकर जाना।

6. अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत

अर्थ : अवसर चूक जाने के बाद पछताना\

7. अपने मुह मियाँ मिट्ठू बनाना

अर्थ : किसी बात को लेकर अपनी तारीफ करना या बढ़ा चढ़कर बताना।

8. अपने पैरों पर खड़ा होना

अर्थ : काबिल बनना।

9. आँखों का तारा होना

अर्थ : किसी को बहुत प्यार करना या प्रिय होना ।

10. आँखों में धूल झोंकना

अर्थ : किसी को धोखा देना या गुमराह करना।

11. अंधेरे में तीर मारना

अर्थ : बिना किसी योजना या उद्देश्य के कार्य करना। ( बिना किसी योजना या लक्ष्य के कार्य करना)

12. आँखें खुल जाना

अर्थ : किसी चीज़ को स्पष्ट रूप से समझना या सच्चाई का पता चलना।

13. आँखें फेर लेना

अर्थ : किसी को या किसी चीज़ को नज़रअंदाज़ करना या अस्वीकार करना।

14. आँखें लाल होना

अर्थ : गुस्सा होना या परेशान होना। ( क्रोधित होना या परेशान होना)

15. अन्धा बांटे रे सवा काना

अर्थ : अंधा अधिकार धारण करके भी सही और गलत को पहचान नहीं सकता।

16. अंगूर खट्टे हैं

अर्थ : खुद को तसल्ली देना। कोशिश करने के बाद किसी चीज़ को न पाकर खुद को तसल्ली देना , की वो चीज़ ही बेकार थी।

Recent Blogs

Loading ...

Hey ! I'm Rahul founder of learnhindituts.com. Working in IT industry more than 4.5 years. I love to talk about programming as well as writing technical tutorials and blogs that can help to others .... keep learning :)

Get connected with me - LinkedIn Twitter Instagram Facebook

Your Thought ?

Please wait . . .

    0 Comment(s) found !